नारनौलः सरकार जहर मुक्त खेती पर कर रही फोकसः धर्मबीर सिंह

नारनाैल, 8 मई (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार जहर मुक्त खेती पर जोर दे रही है। अधिकारी प्रगतिशील किसानों के खेतों की विजिट कराकर अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करें। सांसद गुरूवार को पंचायत भवन में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है कि परंपरागत खेती की बजाए आर्गेनिक खेती को अपनाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार तथा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार इस पर विशेष फोकस कर रही है।

समग्र शिक्षा की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार ने अब नई शिक्षा नीति लागू की है। इस नीति का मकसद विधार्थियों को प्रेक्टिकल ज्ञान देना है। यह नीति युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगी। इसके अलावा उन्होंने सरकारी स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं के बारे में एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि अब कोई भी पात्र नागरिक आवास प्लस ऐप पर खुद ही सर्वे कर सकता है। जिला के 1239 लोगों ने खुद का सर्वे किया है। अगर उसका निर्धारित 10 पैरामीटर पर दावा सही पाया जाता है तो उसे मकान बनाने के लिए एक लाख 33 हजार रुपये तथा 12 हजार रुपये अलग से शौचालय के लिए दिए जाते हैं। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 1190 लाभार्थियों को स्वीकृति के बाद पहली किस्त दी जा चुकी है।

स्वच्छ भारत मिशन-2 की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जिला की 34 ग्राम पंचायतों में डोर.टू.डोर कूड़ा उठाने का कार्य हो रहा है।

इसमें और पंचायतों को शामिल किया जाए। इस बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा नेशनल लैंड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम सहित कई केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त डॉ विवेक भारती, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव तथा बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर