केंद्रीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर बना रहा पहचान : प्रो. बंसल

धर्मशाला, 20 जनवरी (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अपना 15वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार को धर्मशाला के धौलाधार परिसर में संस्कृत विभाग की ओर से आयोजित हवन के साथ हुई। विश्वविद्यालय द्वारा इस उपलक्ष्य में 20 जनवरी से 26 तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी शुरूआत सोमवार को धौलाधार परिसर एक में संस्कृत विभाग की ओर से आयोजित हवन से हुई। हवन में बतौर यजमान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा। 20 से 26 जनवरी तक विश्वविद्यालय का हर विभाग अकादमिक और शोध के नजरिए से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। संस्कृत विभाग की ओर से यज्ञ के आयोजन के साथ इसकी शुरूआत की गई है। हमें आत्मनिरीक्षण करने होगा कि आज से 15 साल पहले हमने जो विश्वविद्यालय के लिए लक्ष्य तय किए थे, उनको हासिल करने में हम कितने समक्ष साबित हुए हैं।

उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि आज यह विश्वविद्यालय अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। विश्वविद्यालय का अपना कैंपस नहीं था, अब हम आगामी अकादमिक सत्र देहरा स्थित अपने कैंपस में शुरू करने जा रहे हैं। कैंपस लगभग तैयार हो चुका है। हम लगातार शोध के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। हमें नैक की ग्रेडिंग में ए प्लस मिला है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। हम इंडियाना यूनिवर्सिटी के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं। विश्वविद्यालय का ग्राफ लगातार ऊपर उठ रहा है। विश्वविद्यालय ने लगभग 25 पेटेंट प्राप्त किए हैं। सात से आठ करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर