आईपीएल मैच से पहले प्रशासन परखेगा आपदा प्रबंधन के इंतजाम
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

धर्मशाला, 23 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह में प्रस्तावित टाटा आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन से पहले आपदा प्रबंधन को लेकर स्टेडियम में 25 अप्रैल को माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस के लिए टेबल टाॅप एक्सरसाइज 24 अप्रैल को डीसी आफिस में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के आपदा प्रबंधन प्लान पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की आवश्यक बैठक भी आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक इवेंट के लिए आपदा प्रबंधन प्लान होना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए माॅक ड्रिल भी आयोजित किया जाना जरूरी है ताकि आपदा की स्थिति में आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबंधन किया जा सके।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैचों के दृष्टिगत दर्शकों तथा खिलाड़ियों की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन को लेकर भी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्लान तैयार किया गया है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि चार मई, आठ मई तथा 11 मई को आईपीएल टी-20 के तहत तीन मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं के साथ साथ अन्य संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग को मैचों के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया