टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन इजरायली नागरिक सैमुअल कर रहे रिकवर
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

धर्मशाला, 17 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला से ट्रैकिंग के दौरान त्रियुंड से लापता हुए इजरायली नागरिक सैमुअल वेंगरिनोविच का रेस्क्यू के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा जहां वह रिकवर कर रहे हैं। टांडा में चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है जिसके चलते वह पहले से काफी रिकवर के चुके हैं और आने वाले एक दो दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
गौरतलब है कि बीते छह जून को लापता इजरायली सैमुअल वेंगरिनोविच त्रिउंड के ऊपरी क्षेत्र इन्द्रहारा पास के आसपास खोने के बाद नौंवे दिन बीते रविवार को थातरी की पहाड़ियों में स्थित बन का फाट नामक स्थान में मिले थे। इजरायली ट्रैकर अपने ट्रैक के दौरान रास्ता भटककर लाका ग्लेशियर के पास नाले में 10 से 15 फुट नीचे गिरने से घुटने व बाजू टूटने से घायल हो गए थे। बावजूद इसके वह लाका से नीचे की तरफ थातरी के रास्ते मुशिकल हालातों में खिसकते हुए बन का फाट की ढांक में आठ दिनों तक फंसे रहे। इस दौरान खुले आसमान में जंगली जड़ी-बूटियां, कीड़े-मकोड़े व पौधे खाकर उन्होंने अपने आप को जिंदा रखा। इस दौरान इजरायली पर्यटक मदद के लिए चिल्ला रहा था। इसी बीच थातरी के स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर किसी के फंसे होने का आभास होते ही अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
थातरी के स्थानीय युवा-लोगों में से रिंटू, हरवंश लाल, महिंद्र, सुधीर व अन्य ने वन के फाट से इजरायली नागरिक को मुश्किल हालातों के बीच रेस्क्यू कर सड़क किनारे थातरी स्थित मतड़ा नाग मंदिर में पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्हें पानी, रोटी व प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध करवाया। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की ओर से विदेशी पर्यटक को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया