धर्मशाला में स्वरा माउंटेन आर्ट्स फेस्टिवल 12 अप्रैल को, पद्मश्री शोवना नारायण देंगी प्रस्तुति
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

धर्मशाला, 04 अप्रैल (हि.स.)। पदमश्री कथक नृत्यांगना एवं गुरु डॉ शोवना नारायण पर्यटन नगरी धर्मशाला आएंगी। शोवना नारायण 12 अप्रैल को स्वरा माउंटेन आर्ट्स फेस्टिवल के चौथे संस्करण के ग्रैंड फिनाले में प्रस्तुति देंगी। इसी के साथ कोक स्टूडियो कलाकार सोनम कालरा, प्रसिद्ध मणिपुरी गायिका मंगका लाईहुई, सेमी क्लासिकल नर्तक एवं कोरियोग्राफर आदित्य वर्धन, रॉक व फोक का मिश्रण के साथ लद्दाखी बैंड दाशुग्स अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वरा माउंटेन आर्ट्स फेस्टिवल का चौथे संस्करण का समापन समारोह एवं ग्रैंड फिनाले 12 अप्रैल को धर्मशाला के कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। समारोह के विशेष सार्वजनिक समापन से पहले, 8 से 11 अप्रैल 2025 तक जागोरी रूरल कैम्पस, रक्कड़ में चार थीम आधारित कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जो फेस्टिवल के विषय को और गहराई से समझने और अन्वेषण करने का अवसर प्रदान करेंगी। ये कार्यशालाएं कला और सक्रियता के साथ सहभागिता का एक व्यावहारिक अवसर प्रदान करेंगी। गौरतलब है कि इस वर्ष का फेस्टिवल पृथ्वी और पांच तत्वों के सामंजस्य के लिए उमड़ो थीम पर आधारित है, जो कला और सक्रियता का शक्तिशाली संयोजन प्रस्तुत करता है और यह सामाजिक परिवर्तन और पर्यावरणीय चेतना में रचनात्मकता के महत्व को उजागर करता है।
स्वरा की अवधारणा जागोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक, आभा भैया द्वारा की गई है। आभा भैया का कहना है कि स्वरा माउंटेन आर्ट्स फेस्टिवल का चौथा वर्ष पृथ्वी और पांच तत्वों के सामंजस्य के लिए उमड़ेगा और चारों ओर गूंज उठेगा। यह जीवन के हर पहलू का मौलिक आधार है। यह युद्ध और हिंसा के खिलाफ शांति के लिए एक मजबूत आह्वान है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया