रैहन में चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने महज एक दिन में ही पकड़े चोर

धर्मशाला, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर के अन्तर्गत रैहन पुलिस थाना में दर्ज चोरी की शिकायत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक दिन के भीतर ही चोरों को धर दबोचा है। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले दो युवकों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसने चोरी के गहने बेचने का काम किया। आरोपित महिला पकड़े गए एक आरोपित की मां है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चोरी के मामले में रैहन पुलिस ने बेहतर काम करते हुए दो घटना के एक दिन बाद ही चोरी को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते पांच अप्रैल को शिकायतकर्ता ममता शर्मा पत्नी दीपक शर्मा गांव नंस्नूह डाकखाना परौल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा ने उनके घर पर चोरी होने की शिकायत रैहन पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके घर से गहने व पैसे चोरी हुए हैं।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त मामले में पेशेवर ढंग से त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जांच और विश्लेषण के आधार पर आरोपितों की पहचान की गई तथा इस मामले में शामिल युसफ पुत्र विजय कुमार निवासी पुरानी गंगथ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा व साहिल पुत्र भान सिंह निवासी गांव व डाकखाना बरोट तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को इंदपुर (इंदौरा) से गिरफतार किया गया। उपरोक्त आरोपितों द्वारा चोरी करने में इस्तेमाल किये गये मोटर साईकिल को भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।

इसके अलावा इस चोरीशुदा सामान को बेचने में मदद करने वाली आरोपी युसफ की माता किरण पत्नी विजय कुमार को भी गिरफतार किया गया है तथा उसके कब्जे से 20 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

एसपी नूरपुर ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर