32 लाख से बनेगा शाहपुर रेंज ऑफिस कार्यालय का भवन : केवल पठानिया
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

धर्मशाला, 05 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत शाहपुर विधानसभा के लंज, करेरी एवं लपियाणा में वन विभाग के तत्वावधान में विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इन पर लगभग 45 लाख रुपए व्यय होंगें। वहीं शाहपुर का रेंज ऑफिस कार्यालय भवन अगले छः महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शनिवार को शाहपुर में 32 लाख से बनने वाले रेंज ऑफिस कार्यालय के भवन के शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वन प्रबंधन तथा वन क्षेत्र विस्तार में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 से राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 100 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से आने वाले समय में स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों को न केवल स्वरोजगार के अवसर मिलेंगें अपितु इससे प्रदेश में जल, वन और जमीन के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर रेंज ऑफिस कार्यालय 1904 से इस भवन में चल रहा है और लगभग 121 वर्षों पुराना यह भवन जर्जर स्थिति में है।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत जाईका द्वारा वित्त पोषित वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन एवं आजीविका सुधार परियोजना के तहत 20 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 227 महिलाओं को इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिलाई- कड़ाई, बुनाई, आचार चटनी,सीरा बड़ी तथा झाड़ू बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि यह महिलाएं अपनी आर्थिकी में सुधार कर बेहतर जीवनयापन कर सकें। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जाईका के तहत धर्मशाला वन मंडल में 1.56 करोड़ रुपए विभिन्न कार्यों पर व्यय किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया