प्रधानमंत्री ने कुमारी अनंथन के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वरिष्ठ नेता थिरु कुमारी अनंथन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “थिरु कुमारी अनंथन जी को समाज के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा और तमिलनाडु की प्रगति के प्रति जुनून के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने तमिल भाषा और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए भी कई प्रयास किए। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी अनंथन का 93 वर्ष की आयु में मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अनंथन के परिवार में एक बेटा और चार बेटियां हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर