नगर निगम धर्मशाला का वार्षिक बजट पेश, पिछले वर्ष की अपेक्षा 28 लाख अधिक का बजट

धर्मशाला, 11 मार्च (हि.स.)। नगर निगम धर्मशाला का वार्षिक बजट 2025-26 मंगलवार को प्रस्तुत किया गया। इस बार का बजट पूर्व वर्ष के 141 करोड़ 23 लाख से मात्र 28 लाख बढ़ाकर 141 करोड़ 51 लाख से अधिक रखा गया है। नगर निगम धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा ने मंगलवार को निगम की बैठक में अनुमानित वित्तीय बजट 2024-25 का 141 करोड़ 51 लाख रुपए रखा। इस बार बजट में धर्मशाला सोलर मिशन का प्रावधान किया गया है। जिसमें शहरवासियों के घरों व कमर्शियल भवनों में सोलर पैनल लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

सोलर एनर्जी के अधिक प्रयोग के लिए पॉलिसी ऑफ सोलर एनर्जी मिशन आगामी दो वर्ष के लिए चलाया जाएगा। तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर गृह कर में भी 10 प्रतिशत की राहत दी जाएगी, जबकि कर्मिशयल में पांच फीसदी छूट रखी जाएगी।

नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने कहा कि वर्षा जल संचयन योजना पर भी काम किया जाएगा। जिसमें शहर के सभी आवास व कर्मिशयल भवनों में जल संचयन का प्रावधान करना अनिवार्य होगा। इसमें अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी व भवनों के नक्शे में भी वर्षा जल संग्रहण का होने पर ही नक्शे को पास किया जाएगा। साथ ही फुटपाथ बनाने को 11.75 करोड़, रि-डवलपमेंट ऑफ चरान एरिया को पौने आठ करोड़, पुलिस मैदान के पास बहुमंजिला पार्किगं को साढ़े नौ करोड़, ग्रीन एरिया, मॉडल्युर टॉयलट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए करीब 33 करोड़ के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को बजट की डिमांड का प्रस्ताव भी भेजा गया है। इसके अलावा पूर्व वर्ष की भांति ही एमसी के हर वार्ड के लिए एक-एक करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसमें 17 वार्डों के लिए 17 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

वहीं, शराब की बोतल में सैस को एक रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए अंग्रेजी व तीन रुपए देसी में किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही बिजली के दाम प्रति यूनिट एक पैसे से बढ़ाकर 10 पैसे किए जाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को सहमति के लिए भेज दिया गया है। नगर निगम धर्मशाला में सड़क किनारे पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें स्थान उपलब्ध होने पर पीली लाईन लगाई जाएगी। जिससे लोगों को वाहन पार्क करने की सुविधा मिल पाएगी। साथ ही एमसी को आय भी हो सकेगी।

महापौर नीनू शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में कूड़ा उठाने से लेकर बेसहारा पशुओं से धर्मशाला शहर को निजात दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। निगम ने शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को सराह में जगह भर जाने पर ज्वालामुखी के गौ-सदन में रखने का भी प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोतों, पुरानी बावडिय़ों व कूहलों को बचाने के लिए बजट में कुल एक करोड़ रुपए रखा गया है, जिसमें प्रति वार्ड को पांच लाख रुपए देने का प्रावधान किया गया है।

नगर निगम धर्मशाला के तहत अब मर्ज एरिया यानी समस्त 17 वार्ड से हाऊस टैक्स वसूल किया जाएगा। इसमें पांच सालों की छूट के बाद यानी 2021 के बाद के हाऊस टैक्स की नियमों के तहत वूसली की जाएगी। इसके लिए एमसी की ओर से निजी कंपनी आर्यभट्ट की ओर से ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही हर वार्ड के घर-घर में पहुंचकर सदस्य पहुंचकर सर्वे करेंगे। जिसके आधार पर अधिसूचित यूनिट एरिया मैथ्ड के तहत गृहकर को लागू किया जाएगा।

एमसी धर्मशाला ने पेश किया आंकड़ों में बजट

वित्तिय वर्ष 2025-26 में वार्षिक बजट 141 करोड़ 51 लाख 53 हज़ार रुपए रखा गया है। इसमें अनुमानित आय 143 करोड़ 92 लाख 65 हज़ार रुपए है, जबकि खर्च 141 करोड़ 51 लाख 53 हज़ार रुपए अनुमानित है। जबकि पूर्व के वर्ष में 2024-25 में वार्षिक बजट में 141 करोड़ 23 लाख 57 हज़ार रुपए था।

कहां से आएगा बजट

इस वर्ष नगर निगम धर्मशाला को विभिन्न टैक्स से आय छह करोड़, एसाईंड रेवेन्यू एंड कंपसेशन 12 करोड़ 27 लाख, विभिन्न एमसटी प्रॉपटी से किराए में आय दो करोड़ 87 लाख, फीस व अन्य चार्जेस 67 लाख, बिक्री व अन्य चार्जेस से सात लाख, रेवेन्यू ग्रांट, कंट्रीब्यूशन एंड सबसिडी से एक करोड़ 20 लाख, इंवस्टमेंट से आय तीन करोड़ 50 लाख, ब्याज से आय दो करोड़ व अन्य आय सात लाख 50 हज़ार रुपए आएंगे। एमसी को रेवेन्यू से कुमल कमाई 34 करोड़ 63 लाख रुपए होगी। इसके अलावा म्युनिसिपल कोरपोरेशन धर्मशाला को विभिन्न मद्दों से मिलने वाली ग्रांट से एक सौ करोड़ 88 लाख रुपए के करीब प्राप्त होंगे। नई स्कीम से छह लाख व डिपोजट वर्क 35 लाख प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर