धर्मशाला में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए विधायक सुधीर शर्मा ने जारी किए 50 लाख

धर्मशाला, 10 फ़रवरी (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने कमर कस ली है। धर्मशाला क्षेत्र में 41 हैंड पंप लगाने के लिए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने विधायक निधि से 50 लाख की राशि जारी की है। इसके अलावा 4 ट्यूबवेल भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में पेयजल योजनाओं में और सुधार हो सके। क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विधायक सुधीर शर्मा ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत यह राशि जारी की है।

इससे पहले स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न जगहों पर हैंडपंप स्थापित करने का सुझाव दिया था। स्थानीय लोगों से आए सुझावों को सर्वाेपरि मानते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने 41 हैंडपंप और 4 ट्यूबवेल लगाने के लिए 50 लाख की राशि जारी कर दी है। 41 हैंडपंप लगने से क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी।

इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल किल्लत थी। इस बारे मेंं जैसे ही स्थानीय लोगों ने मुझे बताया, मैंने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत 50 लाख की राशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा का प्रतिनिधि होने के नाते मेरा प्रयास रहता है कि मैं लागों की समस्याओं का समाधान समय पर कर सकूं। उन्होंने बताया कि अगर कहीं और भी पेयजल समस्या सामने आएगी तो उसका भी निदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर