टेलिफोन सलाहकार समिति का ध्येय होना चाहिए परिणामोन्मुख : डॉ राजीव भारद्वाज
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
धर्मशाला, 08 फ़रवरी (हि.स.)।
कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि टेलीफोन सलाहकार समिति का ध्येय परिणामोन्मुख होना चाहिए। उन्होंने यह उदगार शनिवार को टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बीएसएनएल धर्मशाला के वरिष्ठ महाप्रबंधक, विपिन कुमार मौर्या जो कि टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सचिव भी हैं, की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जिला कांगड़ा व चंबा में संचार सेवाएं सुदृढ़ होगी तथा दूरगामी ग्रामीण क्षेत्रों तक भी बेहतर संचार सेवाओं का संचालन होगा।
उन्होंने कहा कि टेलीफोन सलाहकार समिति जैसी महत्वपूर्ण बैठकें मात्र बैठक तक ही सीमित न रह कर, सकारात्मक परिणाम लाने वाली होनी चाहिए। उपभोक्ताओं की समस्याएं बीएसएनएल के मंच पर तुरंत पहुंचनी चाहियें ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएं। उन्होंने समिति सदस्यों को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों की संचार से सम्बंधित समस्याओं के निपटान के लिए बीएसएनएल अधिकारीयों से संपर्क कर उनका सहयोग लें ताकि उपभोक्तताओं को बेहतर संचार सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार का दृष्टिकोण बीएसएनएल के प्रति सदैव सकारात्मक रहा है तथा उपभोक्ताओं को उच्च कोटि की संचार सेवाएं प्रदान करने में केंद्र सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा और वे स्वयं भी इस के लिए तत्पर रहेंगे।
जिला कांगड़ा व चंबा जिला समिति सदस्यों में कई बीएसएनएल अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की दूरसंचार से सम्बंधित समस्याएं पटल पर लायीं तथा विस्तृत चर्चा के माध्यम से मद्दों की अनुपालना सुनिश्चित की।
इस अवसर पर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन कुमार मौर्या के अतिरिक्त महाप्रबंधक किशन लाल तथा उपमहाप्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया