मास्टर्स गेम्स 20 अप्रैल से धर्मशाला में, देश भर से करीब साढे चार खिलाड़ी करेंगे शिरकत
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

धर्मशाला, 18 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 का आयोजन इस बार धर्मशाला में हो रहा है। यह पहला मौका जब इन खेलों का आयोजन हिमाचल में किया जा रहा है। खेल नगरी धर्मशाला में मास्टर्स गेम्स 20 से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है। नेशनल मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के निदेशक विनोद कुमार ने शुक्रवार देर शाम धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इस दौरान देश भर से करीब साढ़े चार हजार खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि मास्टर्स गेम्स के दौरान करीब 24 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में नौजवान और बुजुर्ग खिलाड़ी दम खम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब हिमाचल में मास्टर्स गेम्स का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व पिछले वर्ष मास्टर्स गेम्स का आयोजन गोवा में हुआ था। उन्होंने बताया कि गेम्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया