देहरादून, 01 मई (हि.स.)। ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले गिरोह का राजपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी देहराूदन द्वारा जानकारी दी गई है कि कोजी नेस्ट होम स्टे के एक फ्लैट से आईपीएल मैचों का आनलाइन सट्टा लगाते छह अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
यह गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था और दिल्ली से देहरादून सट्टा खिलवाने सट्टेबाज पहुंचे थे। यह सट्टा चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किग्स के मैच पर लगाया जा रहा था। आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन दो लैपटाप, पांच लाख 33 हजार रुपये नकद व अन्य सामान बरामद किए गए है। एक आरोपी के हेरफेर की जानकारी पुलिस को मिली है। गिरफ्तारी पर सट्टेबाजों का कहना था कि दोस्तों ने पहले ही चेतावनी दी कि सट्टा खिलवाने कहीं भी जाना लेकिन देहरादून मत जाना।
अभियुक्तों के नाम चेतन शर्मा, शक्ति सिंह, धीरज शर्मा, निशांत, करन, सोहन सिंह हैं। इन लोगों ने बताया कि उनका गिरोह दुबई से संचालित होता है और उन्होंने आईपीएल मैच मे आनलाइन सट्टा लगाकर 5 लाख 33 हजार का संग्रह किया था। पूरे मैच पर एक करोड़ का संग्रह होना था। आनलाइन सट्टा खेलने वालों को एक लिंक भेजा जाता है जिस पर क्लिक करने पर एक नंबर आता है जिसमें लेनेदेन होता है। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र



