गुणात्मक शिक्षा को दिया जा रहा है सर्वोच्च अधिमान : केवल पठानिया

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने को सर्वोच्च अधिमान दे रही है और शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों में पर्याप्त संख्या में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया बुधवार को राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने प्राध्यापकों से आह्वान किया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है वह उनका सही मार्गदर्शन कर उन्हे आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी अभी मेरे शहर के 100 रत्न प्रोग्राम लॉन्च किया है इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 100 बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें फ्री कोचिंग दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दौर है और शाहपुर के तीनों महाविद्यालयों के इच्छुक बच्चों की उनकी वार्षिक परीक्षा के बाद एआई के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही रजत अवस्थी को मुख्यमंत्री जी से मिलवाएंगे क्योंकि चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग में शामिल हमारे यहां के रहने वाले वैज्ञानिक हैं और हमारे लिए ये गर्व की बात है ।

उन्होंने इस कॉलेज से पढ़कर सीडीएस की परीक्षा में टॉपर रहे भनाला के रजत कुमार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाहपुर महाविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशन तथा पीजीडीसीए की कक्षाएं शुरू करने हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा। केवल पठानिया के विशेष आग्रह पर इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी एवं उनके माता-पिता डीआर अवस्थी एवं कमलेश अवस्थी भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर