नूरपुर में कार सवार दो लोगों से साढ़े तीन किलो चरस बरामद

बरामद की गई चरस।

धर्मशाला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें चरस की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस थाना नूरपुर के अधीन 24 मील के निकट जौंटा में गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो लोगों से 3 किलो 575 ग्राम चरस बरामद की।

इस कार्रवाई के दौरान आरोपितों की पहचान भुपिन्द्र ठाकुर, पुत्र छप्पे राम, निवासी भुमतीर, तहसील और जिला कुल्लू, और जितेन्द्र ठाकुर, पुत्र हरि चंद, निवासी भुमतीर, तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक नाके के दौरान शनिवार सुबह उक्त कार को रोका गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चरस की इस बड़ी खेप को बरामद किया।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस अभियोग में आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर