ज्वाली में 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब के दो नशा तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/527f3803d1d29e58c00e7559a328c78c_1986062313.jpg)
धर्मशाला, 06 फ़रवरी (हि.स.)।पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत वीरवार को नशा तस्करों से 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस जिला नूरपुर के तहत थाना ज्वाली के अधीन गुहन में गश्त के दौरान पुलिस ने दो लोगों से यह चिट्टा बरामद किया। नशा तस्करों में पवन पुत्र धर्मवीर गांव मागोवाल जिला होशियारपुर पंजाब के कब्जे से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जबकि सलमान पुत्र अच्छन गांव मागोवाल जिला होशियारपुर पंजाब के कब्जे से भी 7.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपितों से कुल 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ ज्वाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन बताया कि उपरोक्त मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया