पैट का 18 और लीट का 25 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हो होगा पेपर
- Admin Admin
- May 12, 2025

धर्मशाला, 12 मई (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) को पूर्व निर्धारित शैडयूल के तहत ही करवाए जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते परीक्षाओं को रि-शैडयूल किए जाने की योजना पर भी काम किया जा रहा था। लेकिन अब हालात कुछ सामान्य होने की स्थिति में पुराने निर्धारित शैडयूल के तहत ही करवाई जाएंगी। इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले उक्त दोनों परीक्षाओं को आवेदन अधिक पहुंचे हैं। जिसमें पैट के लिए 4676 के करीब व लीट के लिए 2100 के करीब छात्रों ने आवेदन किए हैं।
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) 18 मई रविवार को प्रदेश के करीब 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जबकि लीट परीक्षा 25 मई रविवार को नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी। उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को अब पूर्व के निर्धारित शैडयूल के तहत ही करवाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए जल्द ही तकनीकी बोर्ड की बेवसाईट में छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया