पंचायत सचिव पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.)। कांगड़ा के ज्वालामुखी ब्लॉक में विजिलेंस ने एक पंचायत सचिव को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत अचीव कमल भारद्वाज ग्राम पंचायत घुरकाल में कार्यरत है। विजिलेंस ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूर्व सैनिक ने विजिलेंस को बताया था कि पंचायत सचिव ने उनके घर के रास्ते के निर्माण कार्य के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने शिकायत का सत्यापन किया। फिर शिकायतकर्ता को तय राशि के साथ पंचायत सचिव के पास भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए, टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पंचायत सचिव की अगले माह प्रमोशन होने वाली थी। वह तीन साल चार महीने में बीडीओ बनने वाला था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम उसे धर्मशाला ले गई। वहां पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया