33.34 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। । करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर 33.34 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपित दंपती से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर 33.34 लाख की ठगी करने वाले आरोपित मुकेश (35) और उसकी पत्नी आदिति रेवाडिया (31) निवासी अलकापुरी करधनी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जनवरी-2023 में थाने में पीड़ित विशाल वर्मा ने मामला दर्ज कराया था कि अलकापुरी करधनी में एक मकान आरोपित मुकेश व उसकी पत्नी आदिति से ऑनलाइन 33.34 लाख रुपये का पेमेंट कर खरीदा था। पेमेंट के बाद 19 जुलाई को प्लॉट के असल डॉक्यूमेंट मांगने पर आरोपित दंपती ने मकान पर लोन लेकर डॉक्यूमेंट बैंक में गिरवी रखे होना बताया। अगले दिन किरायानामा बनवाकर मकान को किराए पर ले लिया। उसके बाद गिरवी मकान के एवज में रकम लेकर आरोपित दंपती फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित दंपती को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मुकेश के खिलाफ अशोक नगर और मुरलीपुरा थाने में भी मुकदमे दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर