धर्मशाला आने वाले पुलिस कर्मियों को अब ठहरने के लिए मिलेगी बेहतर व्यवस्था
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

धर्मशाला, 09 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मैचों सहित अन्य आयोजनों हेतू सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले पुलिस जवानों को अब ठहरने के लिए नही भटकना पड़ेगा। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे जवानों के बेहतर ठहराव की व्यवस्था करने जा रहा है। इसके लिए धर्मशाला के कचहरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में सराय का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करवाने व प्रीति भोज जैसे आयोजनों के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी। वर्तमान में श्री हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसमें अब यहां डयूटी देने आने वाले पुलिस जवानों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैच सहित अन्य क्रिकेट आयोजनों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न बटालियनों से जवानों को बुलाया जाता है। उन्हें अब धर्मशाला में ठहरने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि पुलिस प्रशासन की ओर से इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। श्री हनुमान मंदिर में होने वाले विभिन्न आयोजनों के दौरान अव्यवस्था न हो, इसके लिए सराय के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। साथ ही धाम परोसन के लिए अलग व्यवस्था रहेगी।
उधर, एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। इसमें धाम व धार्मिक अनुष्ठान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। एक सराय भी बनाई जा रही है, जिसमें बड़े आयोजनों के दौरान धर्मशाला में डयूटी देने आने वाले जवानों को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया