टेक होम राशन प्लांट का उपमुख्यमंत्री केशव ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

लखनऊ, 17 अप्रैल(हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में गुरुवार को अनौरा कला गांव में टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के अंतर्गत संचालित टेक होम राशन प्लांट के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव ने वहां कार्यरत महिलाओं से वार्ता की। प्लांट में कामकाज को लेकर महिलाओं ने मशीनों के उपयोग, खाद्य की पैकेजिंग को लेकर तमाम जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि टेक होम राशन प्लांट देखकर सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। इसमें कार्यरत प्रेरणा एसआरएलएम की प्रतिभावान बहनों से मुलाकात प्रेरणा देने वाली भेंट रही। कार्यरत बहनें आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार उत्पादन कर रही हैं। भविष्य में इनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने का कार्य हम करेंगे। बहनों के सपनों को और ऊंचाइयां देने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देशित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया और आने वाले वक्त में सोलर की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सोलर का उपयोग शुरू करना चाहिए। इससे घरेलू बिजली क्षेत्र में अच्छी बचत होगी। सोलर के उपयोग से बहुत सारे फायदे हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ें और सोलर को अपनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र