
धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मंगलवार अल सुबह पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत कोटला में नांकाबदी के दौरान एक नशा तस्कर से 12 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में विक्रम सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी कंदरोड़ी तहसील इंन्दौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपित की गाड़ी नम्बर एचपी-71-5963 (स्विफ्ट कार) से 12 पेटी (144 बोतल) देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया