पौंग बांध से जल्द छोड़ा जा सकता है पानी, लगातार बारिश से पौंग बांध के पानी का जलस्तर बढ़ा
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
धर्मशाला, 02 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदियों और खड्डों का जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम के इस रुख से खासकर ब्यास नदी के पानी में भी काफी वृद्धि हो रही है। ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ौतरी के चलते पौंग बांध के जलाशय में पानी का स्तर काफी ऊपर पंहुच गया है। जिसके चलते भाखड़ा ब्यास प्रबंधन द्वारा जल्द ही पौंग बांध से पानी छोड़ा जा सकता है।
अतिरक्त अधीक्षण अभियंता वाटर रेगुलेशन बीबीएमबी ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे पौंग जलाशय का पानी 1361.07 फीट दर्ज किया गया है। वहीं पानी का औसत अंतर्वाह 87,586 क्यूसेक तक पंहुच गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल पौंग पावर हाउस के टर्बाइनों के माध्यम से ही पानी छोड़ा जा रहा है (इंडेंट-18,995 क्यूसेक)।
उन्होंने बताया कि पौंग बांध में वर्तमान अंतर्वाह पैटर्न और भारतीय मौसम विभाग द्वारा ब्यास जलग्रहण क्षेत्र के लिए जारी वर्षा पूर्वानुमान को देखते हुए निकट भविष्य में पौंग बांध स्पिलवे के माध्यम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए इसकी जद में आने वाले हिमाचल और पंजाब राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के उपायुक्त और एसडीएम सहित तहसीलदार जैसे अधिकारियों को सतर्क करते हुए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया है ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



