प्रदेश सरकार प्रमुख मंदिरों के संरक्षण को उठा रही कारगर कदम : बाली
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

धर्मशाला, 06 अप्रैल (हि.स.)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के संरक्षण, विकास और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दे रही है। रविवार को रामनवमी के अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने चामुंडा माता मंदिर में चामुंडा मंदिर में माथा टेका और हवन में पूर्णाहुति भी डाली। रामनवमी के अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मंदिरों में जाकर भी आशीर्वाद लिया।
यहां उनका मेला कमेटी प्रधान मदन लाल प्रधान बुनेड सोनू, अंकुश, मुनीष कुमार, देस राज, हुकुम चंद और सभी सदस्यों ने स्वागत किया। उन्होंने स्थानीय पहलवानों की कुश्ती को देखा। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी तरफ से 21 हजार रुपये दिए। उन्होंने 2 लाख रुपये मेला कमेटी को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा स्थानीय मेले गांवों की साँस्कृतिक विरासत हैं, मेलों से आपसी भाईचारा और प्यार बढ़ता है। उन्होंने कहा स्थानीय मेलों में गांव के सभी लोग मिलकर इन मेलों का संचालन करते हैं और इन्हें देखते हैं यह अपने आप में आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया