जयसिंहपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर उपमंडल स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप गठन पर हुई बैठक
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर में आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वीरवार को उपमंडल स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप (एसडी-आईएजी) के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर ने की जबकि संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया।
बैठक में आपदा प्रबंधन योजना को प्रभावी रूप से तैयार करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी पर जोर दिया गया। एसडीएम संजीव ठाकुर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सहभागिता से ही आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है।
बैठक में एसडी-आईएजी के गठन, उसकी भूमिका, जिम्मेदारियां, स्थान, स्टाफिंग और संसाधनों के आवंटन पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही मौजूदा संचार प्रणालियों को आपदा प्रबंधन नेटवर्क से कैसे जोड़ा जाए, इस पर भी सुझाव दिए गए।
कॉलेज आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र और स्कूल क्लस्टर की स्थापना को लेकर संभावनाओं पर विचार हुआ। इसके अतिरिक्त पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र की स्थापना और उन्हें समुदाय आधारित स्वयंसेवकों से जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। इनमें आपदा मित्र, आपदा वीर, सेहत सेवक, जीवन रक्षक, स्वयं सहायता समूह, एनवाईके, डीवाईएसओ से जुड़े क्लब, एनजीओ तथा सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया