जींद : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन ने करवाया गया ई-टेस्ट

जींद, 5 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरे हरियाणा में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के ई-टेस्ट का आयोजन शनिवार को नागरिक अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। सन 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थापना हुई। इसी उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हमारे डॉक्टर्स के अतुलनीय योगदान को चिह्नित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।

स्वास्थ्य मानव सुख और कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वास्थ्य जीवन होना बहुत जरूरी है। स्वस्थ लोग आर्थिक उन्नति में योगदान देते हैंए क्योंकि स्वस्थ लोग लंबे समय तक जीवित रहते हैं और अधिक कार्य करते हैं। इस मौके पर काजल, सिमरन, हिमांशी, भावना, आरती, प्रीति आदि मौजूद रहे। जींद में यह आयोजन अर्बन एस्टेट स्थित सामाजिक संस्था महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के कार्यालय में संचालित एचकेसीएल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया गया। एचकेसीएल जींद के निदेशक राजकुमार भोला ने बताया कि इस ई-टेस्ट का मुख्य उद्देश्य हैकि हमें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और तमाम तरह की बीमारियों से भी बच के रहना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस से पहले विश्व टीकाकरण सप्ताह में विश्व मलेरिया दिवस, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, विश्व एड्स दिवस, विश्व रक्तदाता दिवस, विश्व हेपेटाइटिस दिवस और विश्व क्षय रोग दिवस आदि अभियान चलाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर