जोनल अस्पताल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में 11 कुष्ठ रोगियों की सर्जरी
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

धर्मशाला, 22 मार्च (हि.स.)। ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला में कुष्ठ रोगियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप शनिवार को संपन्न हो गया है। इस कैंप में 11 कुष्ठ रोगियों के सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए गए। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि इस कैंप में भारत सरकार की सर्जिकल टीम के साथ ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला के आर्थो विशेषज्ञों, एनेस्थीसिया विशेषज्ञों तथा ऑपरेशन थियेटर की पूरी टीम ने भी सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की सर्जरी जोनल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वयं भी कर पाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया