
जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। गणगौर का दो दिन का फेस्ट मंगलवार को बूढ़ी गणगौर की शाही सवारी के साथ सम्पन्न हो गया। गणगौर के दूसरे दिन भी शहर में जनानी ड्योढ़ी से गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी के आगे लोक कलाकारों ने राजस्थानी फोक डांस कर अलग ही माहोल बना दिया। गणगौर की शाही सवारी को देखने के लिए दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ी।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार शाम त्रिपोलिया गेट से निकलकर गणगौर माता की सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार से होकर तालकटोरा पहुंची। सवारी की सुरक्षा के लिए शाही गार्ड तैनात रहे, जबकि कलाकार कालबेलिया, कच्छी घोड़ी, चकरी और गेर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वहीं लवाजमे में बैलगाड़ी, सजे-धजे ऊंट और घुड़सवार भी शामिल हुए। जैसे ही चांदी की पालकी में विराजित गणगौर माता की शाही सवारी गेट से बाहर निकली। तो लोगों में दर्शनों की होड़ सी लग गई। स्थानीय लोगों के साथ देशी-विदेशी टूरिस्ट भी गणगौर की शाही सवारी देखने पहुंचे थे। वहीं सड़क पर खड़े लोग राजस्थानी कलाकारों के साथ नाचते भी नजर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश