देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा ने नशे के खिलाफ़ मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। इस संबंध में बुधवार को एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर प्रदेश को नशे के चंगुल से बचाने की मांग की गई है। मोर्चा पदाधिकारियों ने साफ किया है कि एक माह के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर प्रदेश के सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के घरों के बाहर अनशन शुरू किया जाएगा।
उन्होंने अपने लिखित ज्ञापन में कहा है कि चिट्टा नशे की खेप पाकिस्तान से भारत देश में पहुंचाई जा रही है, जो इस प्रदेश व देश के युवाओं की जिंदगी तबाह कर रहा है, साथ ही नाइजीरिया जैसे देश भी इन गतिविधियों में शामिल हैं। नशे के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि प्रदेश व देश के युवाओं को बचा पाए।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने विभिन्न मांगें लिखित रूप से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी हैं। जिनमें (एनडीपीएस) एक्ट 1985 सेक्शन 31 (ए) मृत्यु दंड सजा के तहत पेशेवर चिट्टा तस्करों का सीधे एनकाउंटर करने, पेशेवर चिट्टा तस्करों पर 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज करने, तत्काल प्रभाव से बिजली एवं पानी के कनेक्शन काटने, अर्जित की गई धन सम्पति पर तत्काल प्रभाव से बुलडोजर चलाकर नष्ट किए जाने, जमानत न दिए जाने, सभी शिक्षण संस्थानों पर सख्ती करने, पाकिस्तान, नाइजीरिया देशों से कितने छात्र-छात्राएं प्रदेश में या भारत में हैं। यहां पर इनके बैंक खातों की जांच हो, सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की जवाबदेही तय करने, भारत की सीमाओं से लगे राज्यों जैसे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा की राज्य सरकारों पर भी दवाव बनाया जाने सहित विधायकों, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों की जिम्मेवारी व जवाबदेही तय किए जाने जैसी मांगें शामिल हैं। वहीं नशे से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायत व शहरी निकायों में जागरूकता अभियान को विशेष बजट का प्रावधान करने की मांग रखी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया