केंद्र अधीक्षक एवं उप-अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र शिक्षकों से 31 जनवरी तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
धर्मशाला, 18 जनवरी (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मैट्रिक व जमा दो नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार परीक्षा हेतू केंद्र अधीक्षक एवं उप-अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र शिक्षकों से 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने का आग्रह किया है। बोर्ड ने इस बाबत अपनी वैबसाईट www.hpbose.org पर लिंक उपलब्ध करवाया है। बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त समयावधि के पश्चात् यह लिंक बोर्ड बेवसाइट से हटा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया