बैडमिंटन टूर्नामेंट में राधा गोविंद विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी आनंद बनी उपविजेता

रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट सत्र 2024-25 में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के एमबीए (2023-25)की छात्रा खुशी आनंद उपविजेता रही। कोच आकाश झा ने उसे प्रशिक्षण दिये थे। यह टूर्नामेंट दामोदर इंडोर् बैडमिंटन हॉल मे आयोजित की गयी थी।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने छात्रा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कामना की। वही, विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो डॉ रश्मि, कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के अजय कुमार, विभाग के व्याख्यातगण डॉ प्रशांत कुमार, मो रिज़वान नूरी और कुंदन कुमार ने छात्रा को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर