नूरपुर पुलिस का खनन माफिया पर शिकंजा, इस साल अब तक 42 वाहन जब्त, 27 लाख जुर्माना वसूला
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

धर्मशाला, 12 जून (हि.स.)। जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशा माफिया के साथ साथ खनन माफिया पर भी शिकंजा कसा गया है। जिला पुलिस नूरपुर ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस साल अभी तक 16 मामले दर्ज किए हैं जिनमें 42 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा 12 जून 2025 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 364 चालान किये गये हैं। वहीं अवैध खनन में शामिल आरोपितों से 27 लाख 900 रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। इसके अलावा अवैध खनन में शामिल 42 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया