दिघा में उल्टारथ पर भी रहेगा एयर एंबुलेंस, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्थाएं
- Admin Admin
- Jul 03, 2025
कोलकाता, 03 जुलाई (हि. स.)। रथयात्रा के बाद अब उल्टारथ पर भी पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था का एलान किया है। राज्य सरकार ने दीघा में पांच जुलाई को होने वाले उल्टारथ उत्सव के लिए एक एयर एंबुलेंस (हेलिकॉप्टर) स्टैंडबाय रखने का निर्णय लिया है, ताकि आपात स्थिति में किसी भी श्रद्धालु को तुरंत कोलकाता के अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा सके।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, चार जुलाई की दोपहर से ही एयर एंबुलेंस सेवा को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। जिस निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किया जाना है, उसे पहले ही इसकी सूचना दे दी गई है। यह व्यवस्था ठीक वैसी ही होगी जैसी गंगासागर मेले के दौरान की जाती है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटान को देखते हुए विशेष स्वास्थ्य इंतजाम किए जाते हैं।
इससे पहले 25 से 28 जून तक दिघा में आयोजित रथयात्रा के दौरान भी राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई थी। चूंकि इस बार दीघा के जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी थी, इसलिए उसी अनुभव के आधार पर उल्टारथ पर भी यह सुविधा दोहराई जा रही है।
सरकार का मानना है कि भीड़-भाड़ वाले ऐसे आयोजनों में किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल हस्तक्षेप जरूरी होता है। ऐसे में अगर कोलकाता के बड़े अस्पताल में मरीज को ले जाना पड़े, तो एयर एंबुलेंस से समय की बचत होगी और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



