डमटाल के छन्नी में रिहायशी मकान से चिट्टा बरामद, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

धर्मशाला, 31 मार्च (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में एक नशा तस्कर से 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप पुत्र सरफू सिंह निवासी गांव व डाकखाना मैहताबपुर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपित छन्नी स्थित अपने ससुराल में घर जमाई के तौर पर रहता है। आरोपित के कब्जे से रिहायशी मकान पर छापामारी के दौरान 7.63 ग्राम हीरोईन/चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर उपरोक्त आरोपित को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर और भी कई मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया