चार नग दोपहिया वाहन के साथ एक आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। थाना तेलीबांधा क्षेत्र से 4 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोप‍ित डिगेश्वर साहू को पुल‍िस ने आज बुधवार को गिरफ्तार

कर ल‍िया है। आरोप‍ित डिगेश्वर साहू निवासी ग्राम अछोली खरोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 4 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये जब्‍त कर आरोप‍ित के विरुद्ध कार्रवाई किया गया। आरोप‍ित पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर