एक करोड़ 72 लाख की लागत से तैयार हो रही कान्हा गौशाला

जालौन, 03 मार्च (हि.स.)। गौवंशों की सेवा एवं संरक्षण करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा एक करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की हकीकत देखने के लिए उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। तथा एक महीने के अंदर निर्माण कर पूरा करने के लिए कार्यवाही संस्था के जिम्मेदारों तथा ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए ।

बता दें कि, पालिका के निर्माण लिपिक सरफराज खान (बाबा) के साथ एसडीएम द्वारा कान्हा गौशाला परिसर का निरीक्षण किया गया। कान्हा गौशाला का 60% से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है। जिसमें दो विशाल बड़े-बड़े काउ सेट, चौकीदार कच्छ खाना, भूसा स्टोर, पानी टैंक का काम हो चुका है। उप जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने हिदायत दी है कि समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य को मानक के मुताबिक पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर