कानपुर: मोमबत्ती कारखाना में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

कानपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांस मंडी में स्थित मोमबत्ती के कारखाने में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामना जलकर खाक हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दल के कर्मचारियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया गया है। आग से जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय अग्निशमन प्रभारी कैलाश नाथ ने बताया कि अनवरगंज के बांसमंडी पुलिस चौकी के पास मकान में अजीमुर्रहमान का मोमबत्ती बनाने का कारखाना है। शुक्रवार को अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। सूचना पर तत्काल

सात दमकल गाड़ियां लेकर अग्निशमन के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं होने पायी।

आग से काफी सामान जल गया। लेकिन अभी तक कारखाना के मालिक ने यह नहीं लिखित बताया है कि कितने की क्षति हुई है। इस संबंध में जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर