
13 मार्च को जन असेंबली के आयोजन की रणनीति पर हुई बैठक
कैथल, 4 मार्च (हि.स.)l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से सेमिनार आयोजित करने व हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अलग से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर 13 मार्च को जिला मुख्यालय पर कर्मचारी जन असेंबली के आयोजन की तैयारी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को की गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य महासचिव नरेश कुमार ने कहा कि राज्य मे लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार राज्य मे बनी है और कर्मचारियों व आम मेहनतकश जनता की उपेक्षा व वादाखिलाफी कर रही है, जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। एसकेएस राज्य की सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत से समाधान करने की अपील कर चुका है,लेकिन सरकार बातचीत से समाधान करना नही चहती ओर इससे कर्मचारियों मे लगातार अक्रोश बढ रहा है। जिसको लेकर आंदोलन को तेज करते हुए सभी 90 विधायको को ज्ञापन देने के बाद 15-16 फरवरी को कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमन्त्री के कैप कार्यालय पर 48 घंटे का धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य मे अलग से वेतन अयोग का गठन करना और जब तक वेतन अयोग लागू नही किया जाता सभी कर्मचारियों को महंगाई के अनुसार 5 हजार रुपये अंतरिम रहात के रूप मे देना , आठवे वेतन आयोग से पहले 7वे वेतन अयोग की विसंगतियां दुरुस्त करना, नियमितीकरण की पॉलिसी बना कर सभी तरह के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाल करना व एक्सग्रेसिया पॉलिसी से शर्त हटाना, बढ़ते हुए महंगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने,राज्य मे 2.50 लाख खाली पदों पर स्थाई भर्ती करना,आबादी व क्षेत्रफल के अनुसार 10 लाख बेरोजगारो को पक्का रोजगार देना,विभागो का निजीकरण ना करके उनका विस्तार करके जनता को सस्ती दर पर शिक्षा, स्वस्थ,सफाई व अन्य सुविधा उपलब्ध कराना आदि माँगो को लागू करने मे सरकार आनाकानी कर रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेंद्र सीनद, ओमपाल भाल, रामकुमार शर्मा, छज्जू राम, सावित्री देवी, जसबीर सिंह, जयप्रकाश शास्त्री, विजय शर्मा,जयप्रकाश टीक, स्वराज सिंह, रमेश कोलेखा, लछमन शास्त्री, सतीश कुमार, कपिल सिरोही, जगबीर सिंह, मास्टर नारायण दत्त, अमरनाथ किठानिया, कृष्ण चंदाना, अमरदीप बनवाला, सुरेंद्र पहलवान, गौरव टांक, विक्की टांक,दलबीर सिंह, राजकुमार चहल, राजकुमार सोलंकी, कुलदीप माजरा,ईशम सिंह, नरेश शर्मा, बिमला देवी,संदीप राजौंद व रघबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा