भारतीय सेना के शौर्य वेदनम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मोतिहारी पहुंचे सैन्य अधिकारी

पूर्वी चंपारण,03 मार्च (हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगामी 7 और 8 मार्च को भारतीय सेना के द्धारा आयोजित होने वाले शौर्य वेदनम कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।

कार्यक्रम का उद्घाटन 07 मार्च को सुबह 10:00 बजे बिहार के राज्यपाल एवं सेना के वरिष्ठतम अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के शौर्य,पराक्रम व समार्थ्य का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को सेना के कई वरीय अधिकारी मोतिहारी पहुंचे,जहां उन्होने डीएम सौरभ जोरवाल व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियो के साथ डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक की।

बैठक में शौर्य वेदनम कार्यक्रम से संबंधित सभी इवेंट्स की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा जिसमें सेना के तीनों विंग थल,जल और वायु सेना के जवान शामिल होंगे। इसमे भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें वह बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन,एक-47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र रहेंगे।

पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस दौरान डॉग शो, रोबोटिक मल्स,मार्शल आर्ट , मोटरसाइकिल डिस्प्ले, ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ,भांगड़ा,खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा।बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कार्यक्रम की गंभीरता और इसकी भव्यता को देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गांधी मैदान में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहां पर साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, ग्राउंड के समतलीकरण करायी जा रही है। गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। पहचान पत्र निर्गत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को नामित किया गया। मीडिया के प्रतिनिधि भी पहचान पत्र के साथ ही गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे, उनका पहचान पत्र जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत किया जाएगा।

इस अवसर पर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर क्राउड मैनेजमेंट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर जॉइंट कंट्रोल रूम बनेगा तथा प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ 6 मार्च की संध्या 4:00 बजे जॉइंट ब्रीफिंग किया जाएगा।शौर्य वेदनम कार्यक्रम में युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आर्मी का जॉब फेयर भी लगेगा। इस जॉब फेयर में एक आर्मी की दिनचर्या क्या होती है, इसे बताया जाएगा साथ ही आर्मी से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सेवा के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं(ऑपर्च्युनिटी) है, इसकी जानकारी दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर