10 जून तक खुलेगा कर्नाक पुल

मुंबई, 19 अप्रैल (हि.सं.)। मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के से कुछ दूरी पर बनाए जा रहे कर्नाक रेलवे ब्रिज का काम 10 जून 2025 तक पूरा करके उसे यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया गया है। इस पुल के खुलने के बाद दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

कर्नाक बिर्ज के जर्जर घोषित किए जाने के बाद उसका पुनर्निर्माण मुंबई महानगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है। यह ब्रिज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद बंदर के बीच रेलवे लाइन पर स्थित है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर ने परियोजना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर मनपा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अतिरिक्त मनपा आयुक्त बांगर ने संबधित ठेकेदार और अधिकारियों को 10 जून तक पुल का काम पूरा करके उसे यातायात के लिए खोलने की योजना बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ब्रिज का काम निर्धारित समय सीमा यानी अगले 53 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार की देरी न हो। यह ब्रिज दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मस्जिद बंदर और मोहम्मद अली रोड क्षेत्र के लिए बेहद अहम ब्रिज है। रेलवे लाइन पर गर्डर लगाने का कार्य पूरा होने के बाद अगले चरण के कार्य की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है। पूर्व और पश्चिम दिशा पर कार्य प्रगति पर है. पूर्व दिशा में 8 स्तंभों का निर्माण पूरा हो चुका है। 40 में से 5 गर्डर परियोजना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

बांगर ने निर्देश दिया है कि 27 अप्रैल 2025 तक परियोजना स्थल पर सभी लोहे के बीम उपलब्ध होने चाहिए। बीम लगाने की प्रक्रिया 2 मई 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए। 5 जून 2025 तक दोनों तरफ की सड़कें बना ली जाएं। रेलवे क्षेत्र की कांक्रीटिंग का काम 7 मई 2025 तक पूरा हो जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित तारीख में पूरा हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर