कर्रा ने नवरोज की शुभकामनाएं दीं

जम्मू, 21 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने नवरोज के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में उन्होंने विशेष रूप से शिया समुदाय और इस त्यौहार को मनाने वाले सभी लोगों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की जो वसंत के आगमन का प्रतीक है और नवीनीकरण और एकता का प्रतीक है।

जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डालते हुए कर्रा ने इस बात पर जोर दिया कि नवरोज इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत और सद्भाव के साझा मूल्यों को दर्शाता है।

उन्होंने शांति और समावेशी प्रगति के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता का आह्वान करते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य की दिशा में नई शुरुआत और सामूहिक प्रयासों का अवसर प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर