भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एनएसएस की गतिविधि लगातार जारी है। एनएसएस की एक 21 सदस्यीय टीम अभी राजकोट में शिविर कर रही है तो दूसरी ओर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के परेड के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिभाग करने के लिए एनएसएस स्वयंसेवक आनन्द कुमार रवाना हो गए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि एनएसएस कार्यालय की ओर से आनंद को आवश्यक सुविधा प्रदान किया गया है। डॉ राहुल ने बताया कुलपति के मार्गदर्शन और विश्विद्यालय प्रशासन के सहयोग से एनएसएस अपने राष्ट्रीय चरित्र को स्थापित करने में सफल हो पाया है। पूरे बिहार से मात्र दो स्वयंसेवक कर्तव्य पथ पर एनएसएस का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें एक स्वयंसेवक अपने विश्वविद्यालय का है।
उल्लेखनीय हो कि परेड का प्रशिक्षण 1 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा और 26 जनवरी के आनन्द कुमार राष्ट्रपति को सलामी देंगे तत्पश्चात 27 से 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं अन्य मंत्री के साथ मिलने और समूह फोटो का अवसर आनंद को प्राप्त होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर