कार्तिके हत्याकांड : परिवार को एक करोड़ की मुआवजा देने की मांग
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
धमतरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। कार्तिके पटेल की डंडे से मारपीट के चलते 23 दिसंबर को मौत हो गई। इसके बाद थाना कुरूद ने पिटाई करने वाले 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पटेल मरार समाज के पदाधिकारियों और स्वजनों ने 26 दिसंबर को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा को सौंपा।
एसपी कार्यालय पहुंचे जिला मरार पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से चर्चा किए। पटेल मरार समाज के जिलाध्यक्ष मिश्री ने आरोप लगाते हुए बताया कि, रविवार को ग्राम सिरसिदा थाना कुरूद में जो घटना हुई है, जिसमें चोरी के शक में मरार पटेल समाज के कार्तिके पटेल को रात दो बजे गांव के कुछ लोग शक के आधार पर उसको गांव के बीच चौराहे में लाकर पिटाई किया और वहां उसकी मौत हो गई। मौत से पहले थाना में कोटवार के माध्यम से फोन लगाए थे। थाना वालों ने कोई सहयोग नहीं किया। वहां के चार और लोगों को भी पीटा है। समाज ने मांग की है कि इस मारपीट में जिसने भी सहयोग किया है, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक के स्वजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दिया जाए। कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश के पदाधिकारियों को बुलाकर यहां उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनीता पटेल, स्वजन तुलसी राम पटेल, परमानंद पटेल, ब्रह्मदेव पटेल, बिसेसर पटेल, सियाराम पटेल, कपिल पटेल, किशन पटेल, लखन पटेल, धर्मेंद्र पटेल सहित सामाजिक जन काफी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा