कार्यक्रम पदाधिकारी के औचक निरीक्षण से निजी स्कूलों में खलबली

भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर बबीता कुमारी के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत अध्ययनरत छात्रों की जानकारी सत्र 2022 से 2024 तक का लिया गया। आर टी ई कोटे के छात्रों से भी पूछताछ की गई। अभिभावकों से भी मुफ्त शिक्षा को लेकर फोन पर बातचीत हुई।

कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र, शिक्षकों का ब्यौरा, छात्रों का विवरणी, मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रों उपस्थिति पंजी, किताब एवं पोशाक विवरणिका, प्रतिपूर्ति राशि सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन गंभीरता से करते हुए निरीक्षण पुस्तिका पर रिपोर्ट तैयार किया। वहीं डी पी ओ बबीता कुमारी के द्वारा विद्यालय के नाली पर सीवरेज लगाने का निर्देश भी दिया गया। विद्यालय की स्थिति और आर टी ई कोटे की स्थिति से पदाधिकारी संतोषप्रद रहे।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के एपीओ रूस्तम अली, प्रधानाध्यापक विश्वास झा, निर्देशिका शिखा कुमारी, सौरव कुमार, सपना पांडेय, आशीष कुमार, खुशी कुमारी आदि ने मौजूद रहे। डीपीओ बबीता कुमारी ने कहा कि अब हमारी टीम हमेशा औचक निरीक्षण करते रहेगी। ताकि निजी स्कूलों की दशा और आर टी ई कोटे में अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन दाखिला में रूचि लेने में परेशानी ना हो तथा आर टी ई वाले छात्रों के साथ बिना किसी भेदभाव के किताब, पोशाक व मंथली फीस कोई निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय बिल्कुल भी ना ले सके। गौरतलब है कि अचानक हुए औचक निरीक्षण से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में खलबली मची हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर