कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा प्रशासन: राघवेंद्र चौबे
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जवाहर नगर गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर युवा कांग्रेस के किए गए प्रदर्शन के बाद दर्ज हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस में रोष व्याप्त है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने गुरुवार को प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जो लोकतंत्र और संविधान का खुला अपमान है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
राघवेंद्र चौबे ने दोहराया कि जब पिछले सप्ताह भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के नीचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया और चितईपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में भी इसी तरह की घटना हुई, तब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब हमारे कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव किया, तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा के परिजनों को भेलूपुर थाने में बैठाया गया है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के चित्र पर कालिख नहीं पोती गई है। हमने स्वयं वीडियो देखा है और जांच के आधार पर ही कोई निष्कर्ष निकाला जाना चाहिए।
चौबे ने प्रशासन से मांग की कि युवा कांग्रेस नेताओं के परिजनों को तत्काल रिहा किया जाए और निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन बदले की भावना से की गई कार्यवाही लोकतंत्र को कमजोर करती है और निंदनीय है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी