कश्मीर में वर्तमान में कोविड-19 के दो सक्रिय मामले हैं, दोनों में हल्का लक्षण, स्थिति नियंत्रण में- अधिकारी
- Admin Admin
- May 29, 2025

श्रीनगर, 29 मई (हि.स.)। सरकारी डेंटल कॉलेज (जीडीसी) श्रीनगर में दो छात्रों के पांच दिन पहले पॉजिटिव पाए जाने के बाद कश्मीर में वर्तमान में कोविड-19 के दो सक्रिय मामले हैं।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से केरल के रहने वाले दोनों छात्र हाल ही में अपने गृह राज्य की यात्रा के बाद कॉलेज लौटे थे और उन्हें हल्के लक्षण महसूस होने लगे थे। अधिकारी ने कहा उन्हें जांच के लिए जीएमसी श्रीनगर भेजा गया, जहां दोनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
उन्होंने पुष्टि की कि दोनों को छात्रावास के अंदर आइसोलेट किया गया है और एहतियात के तौर पर अलग-अलग शौचालय की सुविधा की व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने कहा उनकी हालत स्थिर है और इस समय चिंता की कोई बात नहीं है।
अधिकारी ने आगे कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार छात्रों की दो दिन बाद फिर से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक सावधानियां जारी रखनी होंगी। अधिकारी ने कहा, फिलहाल कश्मीर में कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है। संक्रमण हल्का और नियंत्रण में है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता