पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर बंद

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कश्मीर घाटी में पूरी तरह बंद है। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

जानकारी के अनुसार, 26 नागरिकों की हत्या के शोक में व्यापारियों, ट्रैवल एजेंसियों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा बंद का आह्वान किए जाने के बाद कश्मीर घाटी में सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

इसी तरह श्रीनगर का व्यावसायिक केंद्र लाल चौक भी बंद रहा, सभी दुकानें बंद रहीं और सड़कें सुनसान रहीं।

इस बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर पर्यटकों की असामान्य भीड़ देखी गई जिनमें से कई जल्दी जाने की कोशिश कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर