कठुआ विधायक ने 65 लाख का आधुनिक सड़क सफाई वाहन समर्पित किया

Kathua MLA dedicated modern road cleaning vehicle worth Rs. 65 lakhs


कठुआ 19 फरवरी । कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने बुधवार को कठुआ की जनता को एक आधुनिक सड़क सफाई वाहन समर्पित किया। मॉडर्न रोड स्वीपिंग व्हीकल के संचालन को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए नगर परिषद कार्यालय कठुआ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कठुआ अमित शर्मा, उनके स्टाफ सदस्य सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मशीनीकृत वाहन की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया, जिसकी कीमत 65 लाख से अधिक है। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने इस अवसर पर बोलते हुए आशा व्यक्त की कि आधुनिक रोड स्वीपिंग वाहन के आने से कठुआ की स्वच्छता परिदृश्य में सुधार होगा।

उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय जम्मू के निदेशक के माध्यम से कठुआ नगर परिषद को यह वाहन उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त सचिव आवास एवं शहरी विकास मनदीप कौर को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

---------------

   

सम्बंधित खबर