कठुआ पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, चोरी हुआ वाहन सहित 04 अन्य मोटरसाइकिल बरामद, 01 गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Feb 28, 2025


कठुआ 28 फरवरी । कठुआ पुलिस ने जिले में सक्रिय चोरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के क्रम में एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण के तहत नगरी पुलिस चैकी के अधिकार क्षेत्र में 01 मोटरसाइकिल बरामद करके एक चोरी का मामला सुलझाया है, इस मामले में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 04 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं गई हैं।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को पुलिस स्टेशन कठुआ में मोटरसाइकिल संख्या पीबी 35वी-2684 की चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। गहन जांच के बाद डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ संदीप चिब के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चैकी नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बीर मोहम्मद पुत्र शमसदीन निवासी मगर खड्ड तहसील कठुआ को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की मोटरसाइकिल का खुलासा किया। इसके अतिरिक्त बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की चार अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। बरामद सभी 04 वाहन मोटरसाइकिल को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया।
---------------