उड़ता पंजाब की राह पर कठुआ, नशे से एक और युवक की गई जान, मृतक की नहीं हुई पहचान
- Neha Gupta
- Mar 16, 2025


कठुआ 16 मार्च । कठुआ जिला भी उड़ता पंजाब की तर्ज पर जा रहा है आए दिन नशे से युवाओं की मौत हो रही है, लेकिन इसके लिए कोई भी संबंधित विभाग जिम्मेदारी तय नहीं कर रहा है। यहीं नहीं नशे की लत में फंसे युवा अपराध की और भी अग्रसर है। अपने नशे को पूरा करने के लिए चोरियां, डकैती, चैन स्नैचिंग जैसी कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला कठुआ के लखनपुर थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते मगर खड का है जहां पर एक युवक खड के बीच मृत पाया गया। मृतक के आसपास इंजेक्शन, लाइटर, फोइल पेपर जैसे कई बुरे तत्व पाए गए हैं। जो नशे के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और जीएमसी कठुआ के शवग्रह में स्थानांतरित कर दिया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वही कठुआ पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचानता है तो लखनपुर थाना से संपर्क करें।
---------------